Students of Town Hall Public Inter College, have once again lived up to long tradition of excelling in UP Board Intermediate & High School Board exams and have delivered an astounding 100% results this year as well. Farman Ali was the overall Intermediate exams topper scoring 90% marks while Riya Yadav topped the High School board exams scoring 89% marks. Many students performed well and scored over 90% in individual subjects. Over all 75% of class XIIth and 80% of Class Xth students passed with distinction and first division. Management, Teachers & Staff of Town Hall extends heartiest congratulations to the meritorious students for their grand success.
टाउन हॉल के प्रतिभाशाली छात्रों एवं छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्षों की तरह एक बार फिर सराहनीय प्रदर्शन रहा है और विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। कक्षा १२वी के छात्र फरमान अली ने ९०% अंक प्राप्त कर कॉलेज के इंटरमीडिएट के टॉपर रहे है। जबकि कक्षा १० की छात्रा रिया यादव ने ८९% अंक प्राप्त कर कॉलेज की हाई स्कूल परीक्षा की टॉपर रही है। विद्यालय के कई छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन देते विभिन्न विषयों में ९०% से अधिक अंक प्राप्त किए।
कक्षा १२ के ७५% से अधिक छात्र तथा कक्षा १० के ८०% से अधिक छात्र डिस्टिंक्शन एंव प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। टाउन हॉल के प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया तथा उन्हें उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई भी दी ।